नगर: पार्वती नंदन गणपती को पसंत होते है मोदक!! जी हां, जब भी हम श्री गणेशजी की आराधना, पूजा करते है तो उन्हे हरी दुर्वा और जास्वंदी का फुल अर्पित करते है, साथ ही प्रसाद के तौर पर उन्हे मोदक का भोग लगाते है। भक्तो की श्रद्धा और भावनाओको देखते हुये इस साल अहमदनगर के प्रसिद्ध मिठाई के दुकान बन्सी महाराज स्वीट में मोदक के अलग-अलग व्यंजन देखणे मिल रहे है, जिन्हे खरीदनेके लिये भक्त भीड इनदिनो उमड पडी है। बन्सी महाराज स्वीट का जायजा लिया हमारे अहमदनगर के संवाददाता राजेंद्र त्रिमुखे ने।